
बिलासपुर – न्यायधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। चरित्र शंका में एक सनकी पति ने बीच सड़क पर दूध बांट रहे युवक पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को सिम्स अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
ये खौफनाक घटना मरिमाई मंदिर के पास हुई, जहां दूधविक्रेता जयपाल साहू रोज की तरह दूध बांटने निकला था। तभी वहां पहुंचे मोहम्मद मोबिन ने उस पर धारदार चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। सिर और शरीर पर कई वार झेलते हुए जयपाल वहीं सड़क पर गिर पड़ा। भीड़ के बावजूद किसी ने हमलावर को रोकने की हिम्मत नहीं की। स्थानीय लोगों की मदद से जयपाल को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी मोबिन को शक था कि उसकी पत्नी और जयपाल के बीच अवैध संबंध हैं। करीब डेढ़ महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़ मायके चली गई थी। उसी शक में मोबिन ने खौफनाक कदम उठाया। वारदात के बाद मोबिन अपनी पत्नी के घर की ओर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे को कारवाई की जा रही है.