दुर्ग- लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करने व आधार पेन कार्ड आदि लेने के बाद ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एप के माध्यम से प्रार्थी से 14,65,000 रुपए की ठगी हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस मोबाइल धारक आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।साकेत कॉलोनी एस ए एफ लाइन निवासी सौरभ स्वर्णकार ने शिकायत दर्ज कराई कि दिसंबर माह में ऑनलाइन नेट के द्वारा शेयर ट्रेडिंग टिप्स के लिए मोबाइल धारक ने उसे क्लिक करने के लिए कहा। उनके द्वारा एक लिंक ऐप डाउनलोड आदित्य बिरला कंपनी लिमिटेड को करवाकर प्रार्थी से केवाईसी के लिए आधार एवं पैन कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड कराई गई थी। मोबाइल धारक द्वारा कहा गया कि आपका इंस्टीट्यूशन ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर दिया गया है और उसे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जोड़ दिया गया है। उस ग्रुप में के माध्यम से कौन से शेयर खरीदना है और कितने खरीदना है यह बताए जाने लगा। इसके बाद टेलीग्राम चैनल में कस्टमर सर्विस के नाम से एक चैनल बनाया गया जहां रिचार्ज की राशि पूछी जाती थी, फिर वह खाता में पैसे ट्रांसफर करना होता था। रिचार्ज होने पर वह राशि उनके एप में दिखाई देती थी। प्रार्थी से आरोपी ने कहा कि जितने ज्यादा आपके एप में पैसे होंगे उतना ज्यादा लाट आपको दिया जाएगा। अधिक फायदा बताते हुए प्रार्थी को झांसे में लेकर 14,65,000 रुपए की ठगी कर ली गई। जब प्रार्थी को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की जा रही है तब उसने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल में जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मोहन नगर पुलिस द्वारा धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।