कांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपीरायपुर
रो पड़े ‘कका’….. 11 घंटे बाद भूपेश बघेल से ED की पूछताछ हुई पूरी,कार्यकर्ताओं को भूपेश ने कहा धन्यवाद!
पूर्व CM भूपेश बघेल से 11 घंटे बाद ED की पूछताछ खत्म हो गई है. इसके बाद घर से बाहर काका भावुक हो गए और रो पड़े.

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के आवास पर ED की कार्रवाई जारी है. सोमवार सुबह-सुबह ED के अधिकारी 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में जांच के लिए भूपेश बघेल के आवास पहुंचे. 11 घंटे तक ED की टीम ने भूपेश बघेल से पूछताछ की. इसके बाद ‘काका’ भूपेश बघेल घर से बाहर आए. कार्यकर्ताओं के बीच वह भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए.