
बेमेतरा – बेमेतरा जिले के बिरनपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के मामले में एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सांप्रदायिक हिंसा और तनाव के बीच गांव से दो और लोगों की हत्या की खबर आ रही है। 2 और शव मिलने से इलाके में तनाव बढ़ गया है। एसपी ने दो शव मिलने की पुष्टि की है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेमेतरा के जिला अस्पताल भेजा गया है।
बेमेतरा का बिरनपुर गांव इन दिनों सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार को यहां दो भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की एक विशेष समुदाय के लोगों हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। मामले में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के ॥ लोगों को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद कराया था। जिसे साहू समाज और बीजेपी ने समर्थन दिया था। बंद के दौरान प्रदेश में कई जगह से तोड़- फोड़ की खबर आई थी। वहीं बिरनपुर में उपद्रवी भीड़ ने एक मकान को आग के हवाले कर दिया था। उधर मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने कार्यकर्ताओं सहित गिरफ्तार कर लिया था।
शिनाख्त नहीं हुई- एसपी
अब आज मंगलवार को बिरनपुर गांव से ही दो और व मिले हैं। दोनों की मौत कैसे हुई है। इस बारे में पुलिस कुछ भी साफ-साफ बोलने से बच रही है। मामले में बेमेतरा एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने 2 शवों के मिलने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पीएम होने और शिनाख्त होने के बाद अपडेट किया जाएगा।
बहरहाल इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने पहले से ज्यादा चौकसी बढ़ा दी है।