
*पुलिस ने कुछ घण्टों में ही किया अपहृता को दस्तयाब
*आरोपी व्यारा मांग की गई थी 05.00 लाख रूपये फिरौती की रकम
*आरोपी को किया गया गिरफ्तार
दुर्ग – दिनांक 28.11.2025 को प्रार्थी पति व्दारा थाना छावनी में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि इसकी पत्नी इसे फोन कर बताई कि अपने कार्यस्थल स्नेह सम्पदा स्कूल जा रही है और घर से निकली थी। प्रार्थी के मोबाईल पर प्रातः उसकी पत्नी के मोबईल से काल कर अज्ञात व्यक्ति ने इसे कहा कि उसकी पत्नी को किडनैप कर लिया गया है और फिरौती की रकम 05.00 लाख रूपये की मांग किया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अप.क्र. 615/2025, धारा 140(2), 127(8), 308(5) बीएनएस एवं 66-डी आईटी एक्ट कायम कर तत्काल एसीसीयू, थाना एवं अन्य पुलिस टीमों के साथ मुखबीर एवं टेक्नीकल टीमों को सक्रिय कर साक्ष्य एकत्र किए गए ।
स्नेह सम्पदा स्कूल में बच्चों को लाने-ले-जाने वाले आटो के चालक इन्तखाब आलम सुभाष चौक, केम्प-1 से पूछताछ किया गया। इन्तखाब आलम ने बताया कि विगत 2-3 वर्ष से अपहृता को मिलाई से स्नेह सम्पदा मूक बधीर शाला बच्चों के साथ लाना ले जाना करता था। इसी दौरान अपहृता से अपनी गरीबी व कर्ज का वास्ता देकर झूठी कहानी सुनाकर अपहृता की सहानुभूति अर्जित कर लिया था,जिससे अपहृता उस पर तरस खाकर विभिन्न अवसरों पर रकम देती थी। घटना दिनांक को महिला का अपहरण की धमकी देकर आटो चालक इन्तखाब आलम ने अपहृता के पति से 05.00 लाख रूपये वसूलने की योजना बनाया व उसे धमकी दिया कि रकम नहीं देने पर पीड़िता को नुकसान पहुंचाएगा किन्तु पुलिस की सक्रियता से आरोपी पकड़ा गया ।
*आरोपी इन्तखाब आलम से मोबाईल, अपहृता का सीम आटो जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
इन्तखाब आलम उम्र 42 वर्ष सुभाष चौक, केम्प-1 छावनी



