रायपुर।कांग्रेस के विधानसभा घेराव करना शुरू कर दिया हैं। भारी संख्या में कांग्रेसी पंडरी, मोवा मार्ग से विधानसभा सड़क की तरफ आगे बढ़ने का प्रयास में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक कड़े इंतजाम किये हुए हैं। पुलिस ने मार्ग को डाइवर्ट करते हुए कई बैरिकेट्स भी लगाए हैं, लेकिन कांग्रेस काययकर्ताओं ने पहले बैरिकेटिंग को पार करने में सफलता हासिल कर ली है। और वह दूसरे बैरिकेट्स की तरफ बढ़ रहे है।पुलिस कांग्रेसी कार्यकर्ता को रोकने के लिए उन पर पानी की बौछारें भी कर रही हैं। प्रदर्शन स्थल पर हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं वही पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया हैं।