
▶️सरस्वती नगर व गणपति विहार में पीएम आवास साइट पर आयुक्त ने ली अधिकारियों की क्लास
▶️बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधाएं जल्द पूर्ण करें – आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
▶️प्रधानमंत्री आवास योजना साइट का आयुक्त ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
दुर्ग – निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज आयुक्त सुमित अग्रवाल ने प्रातः 6:30 बजे शहर भ्रमण की शुरुआत की। इस निरीक्षण में उनके साथ नगर निगम के विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अधिकारीगण भी मौजूद थे, जिनमें वार्डों के उप अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मशाला अधीक्षक,स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, सफाई दरोगा, सुपरवाइजर तथा अतिक्रमण शाखा की टीम शामिल रही।
सुबह 7:15 बजे आयुक्त अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (AHP) के अंतर्गत सरस्वती नगर और गणपति विहार में निर्मित आवासीय साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना से जुड़े सभी अधिकारीयो और CLTC (सिटी लेवल टेक्निकल सेल) की पूरी टीम भी उपस्थित रही।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्माण कार्यों में हो रही देरी और अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी जताई। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, नाली और अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित अधूरे कार्यों की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा कर परियोजना को समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।
आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटित किए जाने हैं, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि साइट पर नियमित निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता और प्रगति पर नजर रखी जाए तथा निर्माण कार्यों को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि हितग्राहियों को शीघ्र ही आवास आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।