छत्तीसगढ़बीजेपीरायपुर

धान खरीदी में अनियमितता पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार, प्रभारी सचिव खरीदी पर रखेंगे पैनी नजर, CM साय ने दिए सख्त निर्देश

नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित रहे. इस बैठक में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन किया गया.

Collectors Conference: नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित रहे. इस बैठक में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन किया गया.

धान खरीदी में अनियमितता पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार – CM साय

यहां CM साय ने 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए कलेक्टरों को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि धान खरीदी में अनियमिततता पाए जाने पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे. वहीं प्रभारी सचिवों को जिलों में धान खरीदी की पैनी निगरानी करने के निर्देश दिए.

CM विष्णु देव साय ने अधिकारियों को संवेदनशील केंद्रों की गहन निगरानी करने के साथ पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चौकसी बढ़ेगी. इसके साथ अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी बरतने को कहा.

सही समय पर हो पंजीयन

किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा करें. किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्य योजना की ली जानकारी. दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन करें.

सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर दिए निर्देश

विशेष पिछड़ी जनजातियों के किसानों के पंजीयन की सुगम व्यवस्था की बात कहते हुए कलेक्टरों को विशेष शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, यह सुनिश्चित करने और ग्रामीण इलाकों में हितग्राहियों को आसानी से बैंक फाइनेंस की सुविधा देने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!