खास खबरछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

27 सितंबर को दुर्ग आएंगे CM विष्णु : 22 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन : विधायक गजेंद्र यादव ने भाजपा पार्षदों के साथ तैयारियों पर बनाई रणनीति! पढ़े खबर

दुर्ग। शहर में कुल 22 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की आधारशिला रखने सीएम विष्णुदेव साय दुर्ग आएंगे। सीएम अपने प्रवास के दौरान गया नगर वार्ड 4 में लगभग 2 करोड़ से भी अधिक की राशि से सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन निर्माण व उरला वार्ड 58 में 2 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले खेल मैदान सहित शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

27 सितंबर को नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत करने सहित भूमिपूजन समारोह को लेकर आज शहर विधायक गजेंद्र यादव ने पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस में भाजपा पार्षदों व पूर्व पार्षदों के साथ बैठक में अपने-अपने वार्ड से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने का टारगेट दिया।

बैठक के बाद विधायक गजेंद्र यादव ने एसपी अमरेश मिश्रा व पार्षदों के साथ गया नगर स्थित पूर्व निर्धारित भूमिपूजन समारोह स्थल का निरीक्षण किया। मुक्तिधाम परिसर के पास मैदान में कलेक्टर की मौजूदगी में आयोजन स्थल का चयन किया गया था, लेकिन आज एसपी व अन्य सुरक्षा विशेषज्ञों की राय को देखते हुए विधायक गजेंद्र यादव ने करीब ही वार्ड से लगे कबड्डी मैदान मठ पारा वार्ड 3 में समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रशासन द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद महज 9 माह में दुर्ग के विकास के लिए करोड़ों की सौगात देने वाले सीएम साय के आगमन पर रोड शो के जरिए जगह-जगह स्वागत किया जाएगा और भूमिपूजन समारोह मठ पारा मुख्य कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत करते हुए ले जाया जाएगा। इसके लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, देवनारायण तांडी, पार्षद कांशीराम कोसरे, नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी, मनीष साहू, अजीत वैद्य ओम प्रकाश सेन चमेली साहू, लीना दिनेश देवांगन, कविता तांडी, कमल देवांगन खिलावन मटियारा द्वारिका साहू हेमा जगदीश शर्मा, कुमारी साहू राकेश भारती गुलाब वर्मा कुलेश्वर साहू, गुड्डू यादव, पूर्व पार्षद शंभू पटेल, विनोद ताम्रकार, शारदा गुप्ता, पीलिया साहू विजय गोयल अमित पटेल, पिंटू चंद्राकर प्रकाश साहू, ईश्वर कुमार, दीपक सिन्हा, गोपू पटेल, कुंदन कुमार, नवीन साहू, अशोक सेन, कन्हैया चंद्राकर गप्पू श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button