
राजनांदगाव – भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गलियों, चौक-चौराहों, सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने तथा नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम बघेरा में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मितानिन दीदियों के नेतृत्व में स्वच्छता दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, ग्राम संगठन की सक्रिय महिलाएं, पंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के संबंध में जानकारी दी। ग्रामीणों को समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने घरों के साथ-साथ गांव के समस्त सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखने की अपील की गई।