
-कमिश्नर ने वार्डों का किया भ्रमण, सफाई व्यवस्था और गाजर घास हटाने पर जोर
दुर्ग – नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आज सुबह निरीक्षण के दौरान पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने सुबह साइंस कॉलेज के मुख्य द्वार से वाय शेप ब्रिज होते हुए प्रथम बटालियन तक का निरीक्षण भ्रमण किया।यह संपूर्ण क्षेत्र दुर्ग निगम क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
निरीक्षण के दौरान वार्डों के उप अभियंता पंकज साहू,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद,पीआईयू शेखऱ मौजूद रहे,इसके अलावा वार्डो से संबंधित दरोगा, सुपरवाइज़र, सफाई टीम के कर्मचारी तथा अतिक्रमण हटाने वाली टीम मौके व सफाईकर्मी अपने उपकरणों और फावड़े के साथ मौजूद रहे।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे उगी गाजर घास को तत्काल हटाने,और सड़क पर झुकते पेड़ों की डंगालियों की छंटाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों सहित वार्डों के भीतर भी गहन सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण मिले।
उन्होंने सफाई और निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि नियमित निरीक्षण के साथ कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
इस निरीक्षण से निगम के सभी संबंधित विभागों में सक्रियता और सजगता बढ़ी है, तथा आम नागरिकों में भी नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।