
दुर्ग – दिनांक 24 जुलाई 2025 की रात को दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटिया चौक पर एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें तीन युवकों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) हितेश पिस्दा के साथ बदसलूकी की।
रात लगभग 9 बजे SDM हितेश पिस्दा अपनी निजी कार से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जब पिस्दा ने इसका विरोध किया, तो कार में सवार युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की और खुद को राजनीतिक कार्यकर्ता बताते हुए धमकी देने लगे।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी पद्मनाभपुर मय टीम के मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।
गिरफ्तार आरोपी-
राकेश यादव (निवासी विद्युत नगर, BJYM कार्यकर्ता)
विपिन चावड़ा
मनोज यादव
माननीय न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को 8 अगस्त 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान और सुरक्षा को लेकर यह एक अहम कदम माना जा रहा है



