छत्तीसगढ़ को 3 नए IAS अधिकारी मिले हैं.
180 IAS अधिकारियों को कैडर अलॉट हुए हैं।
जिनमें से 3 को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है.
वहीं CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद 8 अभ्यर्थियों का डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों की संख्या बढ़ गई है. प्रदेश को 3 नए IAS अधिकारी मिले हैं. साथ ही CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद 8 अभ्यर्थियों को डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित किया गया है. तीनों नए IAS अधिकारी और चयनित 8 डिप्टी कलेक्टर के नामों की लिस्ट भी जारी हो गई है.
छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अधिकारी
केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के 180 IAS अधिकारियों को कैडर किया अलॉट किया है. इनमें से 3 अधिकारियों को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है. IAS अक्षय दोशी, विपिन दुबे और क्षितिज गुरभेले को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है. अब सभी 180 IAS अधिकारियों की पोस्टिंग संबंधित राज्य सरकार द्वारा की जाएगी.
CGPSC 2023 में 8 डिप्टी कलेक्टर का चयन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट के जारी होने के बाद स्टेट टॉपर रविशंकर वर्मा समेत 8 अभ्यर्थियों का चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हो गया है. देखें नाम-
- स्टेट टॉपर रविशंकर
- मृणमयी शुक्ला
- नंदिनी साहू
- सत्येंद्र कुमार बंजारे
- मनीष बघेल
- सौरभ दीवान
- निधि प्रधान
- लखेश्वर यादव
4 अभ्यर्थियों का नाम वेटिंग लिस्ट में
डिप्टी कलेक्टर के लिए 8 अभ्यर्थियों के चयन के साथ-साथ 4 अभ्यर्थियों का नाम वेटिंग लिस्ट में अटका है. डिप्टी कलेक्टर के लिए वेटिंग लिस्ट में आस्था शर्मा, सोनल यादव, शैलेंद्र कुमार बांधे और रतनेश मरावी का नाम शामिल है.
235 अभ्यर्थियों का अलग-अलग पदों के लिए चयन
PSC ने कुल 242 पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके लिए प्री, मेंस और इंटरव्यू के बाद 703 अभ्यर्थी का रिजल्ट जारी किया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद आरक्षण रोस्टर के हिसाब से चयन सूची जारी की गई है. इनमें से 235 अभ्यर्थियों का अलग-अलग पदों के लिए चयन किया गया है.