
*मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव
*प्रथम दिन बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आगाज
भिलाई – खबर आपको भिलाई छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं जहां छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज द्वारा इस साल 50वीं वर्षगांठ सामाजिक सम्मेलन की मनाई जा रही है,,, जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रथम दिन बच्चों के मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ शुरुआत की गई जिसमें बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ,,,जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के गणमान्य विशिष्टजन के साथ-साथ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे जहां उन्होंने समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह समाज निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर है,,, वही समाज की अध्यक्ष सुमन सागर सिन्हा ने कहा कि प्रथम दिन हम ने महिलाओं और बच्चों के लिए रखा है वहीं द्वितीय दिन भव्य आयोजन होगा जिसमें परिचय सम्मेलन के साथ-साथ मेगा व्यापार मेला एवं ब्लड डोनेट कैंप भी लगाया जाएगा वहीं कार्यक्रम में हमारे सांसद विजय बघेल के साथ-साथ अनेक विशिष्ट अतिथियों का आगमन होना है हम समाज के लोगों से अनुरोध करते कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं,।



