Chhattisgarh Bandh: कवर्धा हत्याकांड को लेकर कल छत्तीसगढ़ बंद,रणनीति बनाने कांग्रेस की बैठक आज! पढ़े ख़बर
लोहारडीह में हुई आगजनी और हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने बंद का ऐलान किया है. 21 तारीख को छत्तीसगढ़ बंद करने की घोषणा पीसीसीसी चीफ ने की है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिम्मेदार अधिकारी को बर्खास्त किए जाने की मांग की है.
कवर्धा – कवर्धा हत्याकांड अब तूल पकड़ता जा रहा है। हत्याकांड की जांच के अलावा अब सियासी संग्राम भी इसमें शुरू हो गया है। जहां कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश में है। वहीं बीजेपी इस मामले में जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।
इन्ही सब को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh Bandh) का ऐलान किया है। 21 सितंबर को कवर्धा हत्याकांड के मामले में छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। इसकी तैयारी और रणनीति को लेकर कांग्रेस की आज शाम 4 बजे बैठक होगी। बैठक कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आयोजित की जाएगी। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेशभर से कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल होंगे।
जानें कवर्धा में कैसे भड़की हिंसा
14 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुदकुशी की थी।
15 सितंबर को हत्या के शक में उप सरपंच को जिंदा जला दिया गया। उप सरपंच रघुनाथ साहू BJP के मंडल अध्यक्ष भी रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को किया था गिरफ्तार।
18 सितंबर को कवर्धा जेल में बंद युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जेल में मौत के बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ा।
CM के निर्देश के बाद ASP विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं सीएम ने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया।
गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा
कवर्धा में बीजेपी नेता हत्याकांड (Chhattisgarh Bandh) के आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के साथ ही 21 सितंबर को बंद का ऐलान किया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने कल प्रेस की थी। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व CM भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांगा है। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस पर लगाया बर्बरता का आरोप
प्रशांत के अंतिम संस्कार में दीपक बैज और भूपेश बघेल समेत कांग्रेस (Chhattisgarh Bandh) विधायक पहुंचे थे। इस दौरान भूपेश ने कहा कि प्रशांत साहू को पीट-पीट कर मार दिया गया। उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई है, उनके शरीर पर भी चोट के निशान होने की बात सामने आई है। वे चल नहीं पा रही हैं।
जांच हाईकोर्ट सिटिंग जज से कराने की मांग
कवर्धा लोहारीडीह घटना की जांच कांग्रेस (Chhattisgarh Bandh) हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराना चाहती है। इसकी मांग भी कांग्रेस ने की है। इसी के साथ ही आगजनी में जान गंवा चुके कचरू साहू का फिर से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की गई है। भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बेरहमी से मारा है।
वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सुनने में ये भी आया है कि जो लोग अभी जेल में बंद है, उनकी हालत भी बहुत खराब है। प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब हो गई है। सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।