
Chhaava: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म छावा (Chhaava) को मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. बुधवार को राजिम कुंभ समापन समारोह के बाद CM विष्णु देव साय ने विक्की कौशल की मूवी को लेकर यह ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ में छावा टैक्स फ्री
महाशिवरात्रि के मौके पर CM विष्णु देव साय गरियाबंद जिले में आयोजित राजिम कुंभ कल्प 2025 के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने छावा फिल्म को टैक्स फ्री का ऐलान किया. CM विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.
लोगों के बीच गजब का क्रेज
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच जमकर देखने को मिल रहा है. विक्की कौशल के अलावा इस मूवी में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे फिल्म स्टार्स भी हैं. छावा मूवी पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल की पहली फिल्म है, जो पहले सप्ताह में ही 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस मूवी की एंट्री 300 करोड़ के क्लब में भी हो ही चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 130 करोड़ रुपए बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 385 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
MP में भी टैक्स फ्री हो चुकी है छावा
छत्तीसगढ़ से पहले मध्य प्रदेश में छावा मूवी टैक्स फ्री घोषित हो चुकी है. CM डॉ. मोहन यादव 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर मूवी छावा को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था.