आरंगकांग्रेसछत्तीसगढ़बीजेपीरायपुर

CG News: गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमले के विरोध में सतनामी समाज का प्रदर्शन, Z+ सुरक्षा की मांग! पढ़े ख़बर

आरंग: आरंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर शनिवार को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस घटना से सतनामी समाज में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर आज सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में रायपुर कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंपा।

सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने कहा कि यह सिर्फ एक जनप्रतिनिधि पर नहीं, बल्कि हमारे पूरे समाज पर हमला है। हम दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं और धर्मगुरु को Z+ सुरक्षा देने की मांग करते हैं, वरना पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा।

सतनामी समाज के युवा प्रमुख कोमल संभाकर ने कहा कि गुरु खुशवंत साहेब हम सबके सम्मान और आवाज़ हैं। उन पर हमला हमारी अस्मिता पर हमला है। प्रशासन यदि गंभीर नहीं हुआ, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। लोकतांत्रिक तरीके से लेकिन पूरे प्रदेश में न्याय के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाज के युवा मौजूद थे। सभी ने एक सुर में प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर दोषी पकड़े नहीं गए, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दिलीप कुर्रे, राकेश बघेल, उपकार सुल्तान, मोना खांडे, राजा बंजारे, तरुण व्यवहार, हेमलाल भारती, विनोद डिंडलोकर, हेमचंद्र गायकवाड़, वीरेंद्र हिरवानी, चंदन चांदने, दिनु पाल, रमेश जांगड़े, अजय जांगड़े, जितेश भारती, सूरज जांगड़े, तेज टोडर, जोहान पाटले, सीताराम खरे, सूरज घृतलहरे, यमन सोनवानी, रवि मनहर, तामेश बघेल, अमर मांडले, मनोज बारले, डेमसन, ललित, लक्ष्मण, नरेश चतुर्वेदी, सुभाष भारती, रूपेंद्र, अनिल निराला, मनीष घृतलहरे, तुषार, अविनाश, विजय, विकास, हेमन, आकाश एवं बड़ी संख्या में सामाजिक युवा प्रकोष्ठ मौजूद रहे।

क्या है मामला

बता दें कि आरंग विधायक और सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर शनिवार को असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम से लौटते समय बेमेतरा-रायपुर बायपास मार्ग पर भोईनाभांठा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस हमले में उनकी कार के सामने के शीशे टूट गए। हालांकि गुरु खुशवंत साहेब पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!