Chhattisgarh: कुछ सालों पहले ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी’ के लिए कई विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव ने CM पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. अंबिकापुर में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं है. अगली बार चुनाव जीतना है. एक दिन पहले तक प्रदेश के मुखिया CM विष्णु देव साय की तारीफ को लेकर सुर्खियों में रहे टीएस बाबा के इस बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है.
मुख्यमंत्री बनने की इच्छा खत्म!
अंबिकापुर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए TS सिंहदेव ने कहा-‘…आने वाले 4 सालों का सीधा लक्ष्य यही है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लाना है. और इसमें यह भी क्लियर कर दूं कि मुख्यमंत्री बनने की बात कहीं नहीं है. आप लोगों का जो साथ मिला आने वाले चार सालों में भी साथ जरूर मिले.’
दीपक बैज ने दिया बयान
TS सिंहदेव के इस बयान पर छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि सरकार की नाकामी और विफलता को लेकर लड़ाई लड़ेंगे. सरकार लाना प्राथमिकता है. युवा और किसानों में आक्रोश है. आने वाला समय सरकार जिसको भी जवाबदारी देगा वह स्वीकार है.
जब दिल्ली से लौटकर TS सिंहदेव ने कहा- सीएम कौन नहीं बनना चाहता
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 15 साल बाद जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई. प्रदेश के मुखिया के लिए दो नाम सामने आए भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव. ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला तय किया गया और भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. चुनाव के दौरान दोनों की जोड़ी और मेहनत की खूब चर्चा भी हुई थी. जब प्रदेश सरकार को ढाई साल का समय पूरा होने आया तो प्रदेश में राजनीति गर्माने लगी. टीएस सिंहदेव के समर्थन वाले करीब 15 विधायक दिल्ली पहुंच गए. यहां तक की TS सिंहदेव भी फॉर्मूला याद दिलाने हाई कमान के पास दिल्ली पहुंचे. हालांकि, बात नहीं बनी और पार्टी ने भूपेश बघेल को ही प्रदेश की जिम्मेदारी दी. इस बीच जब TS सिंहदेव से सीएम पद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुआ कहा था कि सीएम कौन नहीं बनना चाहता है.
निकाय चुनाव से पहले TS बाबा ने की CM साय की तारीफ
छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक नगरीय निकाय चुनाव होना है. उससे पहले TS सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए CM विष्णु देव साय की तारीफ की. प्रदेश की साय सरकार ने राज्य के सबसे शासकीय बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा अस्पताल) में 700 बेड के नए भवन के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने भूपेश सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए इस काम को पूरा नहीं कर पाने पर दुख भी जताया था, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया था.
अगले चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
एक तरफ छत्तीसगढ़ की साय सरकार अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव के इस बयान से यह भी जाहिर होता नजर आ रहा है कि कांग्रेस अगले चुनाव के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए अभी से कार्यकर्ताओं को एक्टिव किया जा रहा है.