CG News: कोनारी में निर्माण कार्य स्थल से 46 सेंटरिंग प्लेट की चोरी,मामला हुआ दर्ज

दुर्ग। तहसील साहू संघ भवन ग्राम कोनारी में निर्माण कार्य के दौरान वहां पर रखी सेंटरिंग प्लेट की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी घनश्याम सेन ग्राम अर्जुनी थाना गुंडरदेही जिला बालोद का रहने वाला है और वह घर बनाने के ठेकेदारी का काम करता है। वर्तमान में तहसील साहू संघ भवन ग्राम कोनारी में निर्माण का काम चल रहा है। छत ढलाई के लिए उसने लोहे के सेंटरिंग प्लेट 50 नग लाया हुआ था। ढलाई होने के बाद 18 जुलाई को सेंटरिंग प्लेट को खोलकर नीचे दरवाजा के पास पोर्च में रख दिया था। चौकीदार बालमुकुंद साहू ने दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया था।19 जुलाई की सुबह चौकीदार पानी तराई के लिए आया तो देखा गेट का ताला टूटा हुआ था। शटर बंद था, अंदर जाकर देखा तो कुछ सेंटरिंग प्लेट गायब थे। तब उसने प्रार्थी को सूचना दी। मौके पर प्रार्थी ने पहुंच कर देखा तो 46 नग सेटिंग प्लेट जिसमें पीछे सफेद पेंट से टी लिखा हुआ था गायब थी। चोरी गए प्लेट की कीमत लगभग 35,000 रुपए की गई है। आसपास पतासाजी करने के बाद जब सेटिंग प्लेट नहीं मिली तब प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।