छत्तीसगढ़रायपुर

CG Board Exam Time Table: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. देखें पूरा शेड्यूल-

CGBSE 10th-12th Board Exam Schedule: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगी.

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड क्लास की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं, जो 13 मार्च 2026 तक चलेंगी. पहला पेपर हिंदी विषय का होगा. परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और 12.15 तक चलेगी. देखें पूरा शेड्यूल-

  • 21 फरवरी 2026– हिंदी
  • 24 फरवरी 2026– अंग्रेजी
  • 26 फरवरी 2026– सामाजिक विज्ञान
  • 28 फरवरी 2026– विज्ञान
  • 6 मार्च 2026- गणित
  • 9 मार्च 2026– संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया
  • 11 मार्च 2026– आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग (901), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (902), आटोमोबाईल-सर्विस टेक्नीशियन (903), हेल्थ केयर (904), एग्रीकल्वर (905), मिडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (906), टेली कम्यूनिकेशन (907), बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेस [BFSI] (908), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (909), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (910), परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग (911), कंस्ट्रक्शन (912), प्लंबिंग (913), पॉवर (914), पर्यटन और अतिथि सत्कार (915).
  • 13 मार्च 2026– केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत (161), केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईग एंड पेंटिंग (162)

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. पहला पेपर 20 फरवरी को भूगोल, भौतिक शास्त्र का रहेगा. 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को 9 बजे से पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. परीक्षा 9 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

  • 20 फरवरी 2026- भूगोल, भौतिक शास्त्र
  • 23 फरवरी 2026– राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेखन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड).
  • 25 फरवरी 2026– संस्कृत
  • 27 फरवरी 2026– जीव विज्ञान (203/803) अर्थशास्त्र (303), पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य एवं कुक्कुट पालन (430), भारतीय कला का इतिहास (530), विज्ञान के तत्व (631)
  • 2 मार्च 2026– गणित (204/804), कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य) (151), भारतीय संगीत (161). चित्रकला (162), नृत्य कला (163), स्टेनो टायपिंग (164), कृषि (कला) (185), गृह विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169/869), औद्योगिक संगठन के मूल तत्व (332)
  • 7 मार्च 2026– समाज शास्त्र
  • 10 मार्च 2026– अंग्रेजी
  • 12 मार्च 2026– इतिहास (101), व्यवसाय अध्ययन (302), कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (410), ड्राइंग एंड पेंटिंग (510). आहार एवं पोषण (फूड एण्ड न्यूट्रीशन) (610
  • 14 मार्च 2026– हिंदी
  • 16 मार्च 2026– रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट (951), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (952), आटोमोबाईल सर्विस टेक्निशियन (953), हेल्थ केयर (954), एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (956), टेलीकम्यूनिकेशन (957), बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्श्युरेंस (BFSI) (958), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (959), इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर (960)
  • 17 मार्च 2026– मराठी (031/831), उर्दू (032/832), पंजाबी (033/833), सिंधी (034/834), बंगाली (035/835), गुजराती (036/836), तेलगू (037/837), तमिल (038/838), मलयालम (039/839), कन्नड़ (041/841), उड़िया (042/842)
  • 18 मार्च 2026– मनोविज्ञान

 

 

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!