खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

दरगाह काबुली सरकार में लहराया तिरंगा, जरूरतमंद बच्चे को दी गई व्हील चेयर!

दुर्ग  – 15 अगस्त यौमे आजादी पर दरगाह हजरत बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली (रहमतुल्लाह अलैह), पुराना बस स्टैंड में दरगाह इन्तेजामिया कमेटी की जानिब से परचम कुशाई की गई।

इस मौके पर मौजूद शहर के मोअज्जिज हजरात ने मजहबी यकजहती और भाईचारगी का पैगाम देते हुए रियासत और मुल्क की तरक्की, खुशहाली और कामयाबी के लिए दुआएं की। इस दौरान सैय्यद मासूब अली और शेख इमरान की जानिब से जरूरत मंद बच्चे को व्हील चेयर दिया गया।

तकरीब में दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर सैय्यद रज्जब अली, संदीप जैन, बीजेपी नेता संजय सिंह, मासूब अली, अमजद अली, इस्माईल चौहान, मोहम्मद शरीफ खान, जाहिद अली, सूर्यमणी मिश्रा, जमाल खान, रज़ा खोखर, अबरार पंवार, शबाना निशा रानी, मीना मानिकपुरी, अकबर खान, रफीक भाई, असगर अली समेत शहर के लोग कसीर तादाद में मौजूद थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!