CM साय के विदेश दौरे से पहले होगा कैबिनेट विस्तार, छत्तीसगढ़ को मिल जाएंगे 3 नए मंत्री! पढ़े ख़बर
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर है. अगले 5 दिनों में प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त से पहले प्रदेश में साय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट एक बार तेज हो गई है. अगले 5 दिनों में प्रदेश को 3 नए मंत्री मिलने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त को CM विष्णु देव साय के विदेश दौरे पर जाने से पहले साय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज
छत्तीसगढ़ में 21 अगस्त से पहले कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय संगठन से मंजूरी मिल गई है. इस मंजूरी के बाद अगले 5 दिनों में 3 नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण हो सकता है. नए मंत्रियों में जातिगत समीकरण का ध्यान रखा गया है. वर्तमान मंत्रियों को नहीं हटाया जाएगा. इसके अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री भी वैसे ही बने रहेंगे. नए मंत्रियों में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले से चेहरे हो सकते हैं.
नए मंत्रियों की रेस में ये नाम शामिल
सामने आई जानकारी के मुताबिक नए मंत्रियों में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले से चेहरे शामिल हो सकते हैं. ऐसे में बिलासपुर से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का नाम सबसे आगे है. वहीं, दुर्ग से गजेंद्र यादव और रायपुर से पुरंदर मिश्रा के साथ-साथ गुरु खुशवंत साहब का नाम आगे है.
माना जा रहा है कि SC वर्ग को साधने के लिए आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. वहीं, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल पूर्व की रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. वह बिलासपुर संभाग के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में उनका नाम भी आगे है. इसके अलावा दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव का नाम भी रेस में आगे है. वह OBC वर्ग से आते हैं.
हरियाणा फॉर्मूले पर हो सकता है कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात भी सामने आ रही है. हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं. छत्तीसगढ़ में भी 90 विधानसभा सीट है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या का 12+1 फॉर्मूला है, लेकिन हरियाणा में 13+1 का फॉर्मूला लागू होने के बाद माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी यह फॉर्मूला लागू हो सकता है.