BSNL का नया प्लान देगा Jio-Airtel से ज्यादा फायदे, कम कीमत में 110 दिन तक रोज पाएं 2GB डेटा और इतना कुछ…..
नई दिल्ली। एक तरफ जहां जियो, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं BSNL कम कीमत वाले नए प्लान्स को पेश कर रही है। BSNL ने अब नए प्लान को लॉन्च किया है, जिसमें 110 दिन की वैलिडिटी मिलती है और प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। आइए जानते हैं इस नए प्लान के बारे में…
666 रुपये में 110 दिन की वैलिडिटी
BSNL के 666 रुपये वाले प्लान में 110 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। इसमें यूजर को रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। यानी प्लान में टोटल 220 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके साथ प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर आपको SMS की जरूरत है, तो इसमें प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। अतिरिक्त लाभ में ज़िंग म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
Jio, Airtel और Vi से है बेहतर
ग्राहक BSNL सेल्फ केयर ऐप और BSNL रिचार्ज पोर्टल के माध्यम से अपने BSNL नंबर को नए बीएसएनएल 666 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। बता दें, जियो के पास भी 666 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है और प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल के 666 रुपये वाले प्लान में 77 दिन की वैलिडिटी और 1.5जीबी डेटा मिलता है। Vi के 666 रुपये वाले प्लान में भी 77 दिन की वैलिडिटी मिलती है और प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा मिलता है। तीनों के प्लान से शानदार BSNL का 666 रुपये वाला प्लान लगता है, क्योंकि इसमें ज्यादा वैलिडिटी और ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है।