छत्तीसगढ़बीजेपीरायपुर

Breaking : गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरू खुशवंत साहेब बने मंत्री, तीनों ने ली शपथ!

राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने तीनों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.

छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद आज साय कैबिनेट का विस्तार हो गया है.

राजभवन में गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल, गुरू खुशवंत साहेब ने नए मंत्री के रूप में शपथ ली.

इसके बाद तीनों नव निर्वाचित मंत्री दिल्ली जाएंगे. जहां वे सभी पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे.

 

रायपुर –

रायपुर: विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया. 3 नए मंत्रियों को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले तीन नए मंत्री हैं गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव.

सीएम ने किया मंत्रिमंडल विस्तार: आपको बता दें कि इन तीन मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में सीएम के साथ कुल 11 मंत्री थे. कहा जा रहा है कि हरियाणा के फार्मूले को छत्तीसगढ़ में लागू कर तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार कुल 14 मंत्री हो गए हैं. 90 विधानसभा सीट 15 फीसदी का आंकड़ा लेकर ज्यादा से ज्यादा 13 मंत्री बनाए जा सकते थे. अब हरियाणा फार्मूले को फॉलो करते हुए कुल 14 मंत्री बनाए गए हैं.

कौन हैं गजेंद्र यादव

  • 1978 में हुआ गजेंद्र यादव का जन्म
  • शुरुआती पढ़ाई लिखाई दुर्ग में हुई
  • एमए तक की पढ़ाई PTRSU रायपुर से की
  • यादव समुदाय के नेता माने जाते हैं गजेंद्र यादव
  • 2023 विधानसभा चुनाव में गजेंद्र यादव बने विधायक
  • गजेंद्र ने कांग्रेस के अरुण वोरा को हराया

कौन हैं गुरु खुशवंत साहेब

  • गुरु खुशवंत साहेब आरंग से बीजेपी के विधायक हैं
  • 2023 में शिवकुमार डहरिया को हराकर विधायक बने
  • चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
  • गुरु खुशवंत साहेब की सतनामी समाज में गहरी पकड़
  • सतनामी समाज के धर्मगुरु और प्रमुख नेता हैं गुरु खुशवंत साहेब
  • गुरु खुशवंत साहेब ने की है एमटेक की पढ़ाई
  • वर्षों से समाज सेवा में रहें हैं सक्रिय
  • कुल संपत्ति : लगभग ₹2.08 करोड़
  • देयता (ऋण) : लगभग ₹1.25 करोड़
  • आपराधिक प्रकरण : कोई मामला दर्ज नहीं

कौन हैं राजेश अग्रवाल

  • राजेश अग्रवाल अंबिकापुर से बीजेपी के विधायक हैं
  • विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराया
  • 94 वोटों से टीएस सिंहदेव को दी थी शिकस्त
  • साल 2018 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल
  • साल 2023 में पहली बार बने विधायक
  • राजेश अग्रवाल व्यवसाय से जुड़े रहे हैं
  • शुरुआती शिक्षा भोपाल में हुई
  • राजेश अग्रवाल के पिता का नाम चांदीराम अग्रवाल है
  • राजेश अग्रवाल के पास कुल 10 करोड़ रुपये की संपत्ति है
  • उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है

किसके पास कौन सा विभाग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय:स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर,खनिज साधन,सामान्य प्रशासन और ऊर्जा विभागय

डिप्टी सीएम विजय शर्मा: नगरीय प्रशासन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण विभाग.

डिप्टी सीएम अरुण साव: गृह और जेल विभाग, तकनीकी शिक्षा( रोजगार), विज्ञान और प्रौद्योगिकी, लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग.

लक्ष्मी राजवाड़े: महिला और बाल विकास विभाग के साथ समाज कल्याण विभाग इनके जिम्मे है.

श्याम बिहारी जायसवाल: स्वास्थ्य मंत्री, परिवार कल्याण विभाग, 20 सूत्री कार्यान्वयन विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी.

रामविचार नेताम:कृषि विकास और किसान कल्याण विभाग, आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग की जिम्मेदारी है इनके पास.

लखनलाल देवांगन: वाणिज्य, उद्योग और श्रम विभाग की जिम्मेदारी.

दयालदास बघेल: खाद्य और नागरिक आपूर्ति के साथ उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी.

केदार कश्यप: वन और जल संसाधन विभाग के साथ संसदीय कार्यमंत्री और कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी है इनके पास.

ओपी चौधरी:वित्त और वाणिज्यिक कर विभाग, आवास और पर्यावरण के साथ योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी इनके पास है.

टंकराम वर्मा: आपदा प्रबंधन विभाग के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग इनके पास है.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!