Breaking: शिवनाथ के पुराने पुल पर संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप, चालक लापता, गोताखोरों ने आधी रात को दी पुलिस को सूचना….
दुर्ग के शिवनाथ नदी के पुराने पुल में एक संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया है। मंगलवार रात को पुलिस को स्थानीय गोताखोरों ने सूचना दी कि एक संदिग्ध कार शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल पर ठीक बीचों-बीच खड़ी हुई है। कार के अंदर कोई नहीं है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार की जांच की। पुलिस ने बताया कि कार रायपुर की है। कार में कौन सवार था, सवार कहां गया है। इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
लावारिस कार को देखते हुए पुलिस यह आशंका जता रही है कि कहीं चालक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या तो नहीं कर ली। फिलहाल पुराने ब्रिज के दोनों किनारों पर बेरीकेडिंग कर दी गई है।
स्थानीय गोताखोरों ने बताया की संदिग्ध कार की जब पुलिस ने जांच की तो उसमें से दो मोबाइल फोन और एक रस्सी मिला है। कार किसकी है। कार चालक कहां गया फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। कार पुराने ब्रिज के ठीक बीचो बीच खड़ी हुई है। कार में जो नंबर प्लेट लगा हुआ है वह रायपुर जिले का है।