
रायपुर – नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है।वही अगर बात करे रायपुर नगर निगम की तो महापौर के लिए बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 74 हजार वोट से जीत हासिल कर ली हैं। रायपुर में कुल 246593 मत पड़े, जिसमे मीनल चौबे को 153123 तो कांग्रेस की दीप्ति दुबे को 79344 मत मिले हैं। मीनल चौबे 74 हजार वोट से जीती ।
वहीं कुछ देर पहले रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने हार मान ली थी। यहां कांग्रेस प्रत्याशी दिप्ती दुबे के पति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि मैं हार स्वीकार करता हूं।