Uncategorized

BJP का कांग्रेस पर कार्टून अटैक : नक्सलवाद को लेकर घेरा, पोस्टर पर लिखा- शर्म करो कांग्रेसियों! हमारी पीठ में छूरा भोंक रहे हो!

रायपुर- बीजेपी लगातार कांग्रेस पर कार्टून अटैक करती हुई नजर आ रही है। एक बार फिर BJP ने कार्टून पोस्टर जारी किया है। जिसमें कांग्रेस को नक्सलवाद को लेकर घेरा गया है। पोस्टर में जवान यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि, शर्म करो कांग्रेसियों! हम जान पे खेलकर छग की सेवा कर रहे हैं और तुम हमारी पीठ में छूरा भोंक रहे हो! वहीं सोशल मीडिया पर भाजपा ने ट्वीट कर लिखा कि, नक्सली खत्म हो गए तो कांग्रेसी अपनी दुकान कैसे चलाएंगे!poster attack

बता दें, कुछ समय पहले कांग्रेस ने भाजपा के लिए कहा था कि, इनका तो परिवार ही नहीं, ये क्या जाने परिवार का प्यार, जिसके बाद पूरा भारत पीएम मोदी के सपोर्ट में आकर बोलने लगा कि, हम हैं ‘मोदी का परिवार’  इन सब के बीच बीजेपी ने वीडियो जारी कर राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है।

 

भाजपा के निशाने पर ये लोग 

भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी से लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं। इस वीडियो को जारी करते हुए भाजपा ने ट्वीट भी किया है। जिसमें लिखा  गया है कि, देश के उज्जवल भविष्य के लिए, जनता फिर से मोदी सरकार चुनेगी।

पोस्टर अटैक का राहुल गांधी ने दिया जवाब

पोस्टर अटैक का जवाब देते हुए कांग्रेस टेंपो पॉलिटिक्स के जरिए युवाओं और गरीबों को उनका हक देने की बात कर रही है। कांग्रेस ने राहुल गांधी का टेंपो में सफर करवाते हुए एक वीडियो x पर पोस्ट किया है। वीडियो में राहुल गांधी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मोदीजी का टेंपो अडाणी और अंबानी के लिए है। लेकिन हमारा टेंपो अग्निवीरों के अलावा देश के युवाओं और गरीबों के लिए चलता है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने तो राहुल गांधी के टैंपो को न्याय और रोजगार टैंपो बता दिया है।

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button