छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषरायपुर

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में पहले IAS अधिकारियों के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पर ईडी की बड़ी रेड,कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी पर छापेमारी ।

छत्तीसगढ़ में ईडी की एक बार फिर बड़ी दबिश हुई है. इस बार कांग्रेस के कई नेताओं के घर ईडी की टीम पहुंची है. भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर ईडी की जांच पड़ताल चल रही है. इसके अलावा रायपुर में श्रम कर्मकार कल्याण मंडल के सन्नी अग्रवाल के घर भी ईडी के अफसर पहुंचे है. बताया जा रहा है की आधे दर्जन कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी ने रेड मारी है.

दरअसल सोमवार सुबह ईडी की कई अलग अलग टीम ने रायपुर दुर्ग जिले में कांग्रेस नेताओं के यहां पहुंची है. सुबह से लगातार ईडी की छानबीन चल रही है. इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. क्योंकि पिछले साल अक्टूबर महीने से छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड चल रही है. इसके बाद से लगातार ईडी की टीम कोयला ट्रांसपोर्टिंग (Coal Transporting) में गड़बड़ी के मामले में रेड मार रही है. पहले प्रशासन और कारोबारियों के यहां ईडी ने दबिश दी थी. अब कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं के यहां ईडी ने दबिश दी है. हालांकि अबतक ये साफ नहीं हुआ है किन किन नेताओं के घर पर ईडी की रेड चल रही है.

कल विधायक जन्मदिन था आज ईडी ने मार दिया छापा
भिलाई के सेक्टर 5 स्थित विधायक देवेंद्र यादव के घर पर सुबह ईडी की टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ रेड की है. ईडी के अधिकारी घर पर मौजूद है और सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं.बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव का 19 फरवरी को जन्मदिन था और 20 फरवरी को उनके घर के ईडी छापा मारा है. विधायक के घर ईडी की रेड की कार्यवाही किए जाने की जानकारी कांग्रेस महापौर नीरज पाल को लगी तो वे विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंच गए.

अधिवेशन के पहले कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की रेड 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन है और इसकी तैयारी चल रही है. रोजाना कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बड़े-बड़े नेताओं का दौरा चल रहा है. जिन कांग्रेसी नेताओं के घर रेड पड़ी है उन नेताओं की भी इस अधिवेशन में जिम्मेदारी है. इस लिहाज से ईडी की रेड से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है. ईडी की रेड पर अबतक आधिकारिक रूप से ईडी ने जानकारी नहीं दी है.

सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार जिन नेताओं के यहां ईडी के छापा मारने की खबर है उनमें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आर पी सिंह, विनोद तिवारी, सन्नी अग्रवाल के नाम शामिल है ये सभी नेता कांग्रेस के बड़े नेताओं में से है हैं.

कांग्रेस अधिवेशन से डर कर BJP ने ईडी को आगे किया: सुशील आनंद

ईडी की रेड पर कांग्रेस पार्टी ने इसके पीछे बीजेपी का षड्यंत्र बताया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से बीजेपी घबराई हुई है. इस अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए जैसे की आशंका थी बीजेपी ने ईडी को आगे कर दिया. बीजेपी जब भी मुकाबला नहीं कर पाती है तो ईडी सीबीआई का दुरुपयोग करती है. कांग्रेस के अधिवेशन से बीजेपी को अपनी साख पूरी तरीके से समाप्त होने का भय सता रहा है. इसलिए कांग्रेस के नेताओं के घर ईडी के छापे पड़ रहे है.

उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं हम झुकेंगे नहीं हमारा अधिवेशन और शानदार तरीके से होगा. हम भारतीय जनता पार्टी के इस आताताई चरित्र का डटकर मुकाबला करेंगे. मोदी जब-जब डरते हैं, तब तब ईडी सीबीआई को आगे करते है.

CM सचिवालय की अफसर पहले हो चुकी हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी का एक्शन पिछले साल से जारी है. 11 अक्टूबर 2022 को राज्य में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के यहां ईडी ने रेड किया था. इसके अलावा रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में भी ईडी पहुंची थी. रायपुर में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई के यहां भी रेड की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद ईडी ने समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दिसंबर मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अफसर सौम्या चौरसिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी की ये कार्रवाई कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी और अवैध लेवी के आरोप में की जा रही है.

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!