कांग्रेसकोरबाखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबिलासपुरब्रेकिंगरायपुर

BIG BREAKING: कांग्रेस ने जारी की सूची,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पार्टी ने बिलासपुर से दिया टिकट, वही सरगुजा, कांकेर और रायगढ़ के भी प्रत्याशीयों की घोषणा ! देखे लिस्ट

कांग्रेस की एक और सूची आ गईं जिसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को टिकट दिया गया । वही सरगुजा कांकेर वह रायगढ़ से भी कांग्रेस ने लोकसभा के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।

रायपुर।लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए बचे हुए प्रत्याशीयो के नामो की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए बचे चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें सरगुजा से शशि सिंह, राजगढ़ से डॉ. मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर से बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है। चार में से तीन सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षति हैं।

मंगलवार को जारी हुई सूची में कांग्रेस ने बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. जबकि सरगुजा से शशि सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांकेर से बीरेश ठाकुर और रायगढ़ से मेनका देवी सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को टिकट दिया है. यह दूसरी बार है जब बीरेश ठाकुर पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी पहले ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर चुकी है. 28 मार्च से इस सीट पर नामांकन शुरू होगा. वहीं बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने देवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. देवेंद्र यादव वर्तमान में ये दुर्ग जिले के भिलाई नगर से विधायक हैं.

दो महिलाओं को मिला टिकट

कांग्रेस ने रायगढ़ लोकसभा सीट से मेनका देवी सिंह को टिकट दिया है. मेनका सिंह सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की रहने वाली हैं. वह गोंड आदिवासी सारंगढ़ राजघराने से आती हैं. इससे पहले उनकी बहन पुष्पा सिंह रायगढ़ से सांसद रह चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस बार उन्हें फिर से मौका दिया है. वहीं सरगुजा से शशि सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

बता दें कि शशि सिंह पूर्व मंत्री स्व तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं, जो दो बार प्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं. शशि सिंह राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की सचिव भी हैं. ऐसे में एक युवा चेहरे को टिकट देने से युवाओं समेत उनके समर्थको में खुशी का माहौल है.

इनके बीच होगा मुकाबला-

 

– सरगुजा सीट से भाजपा के चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की शशि सिंह

– कांकेर सीट से भाजपा के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर

– रायगढ़ सीट से भाजपा के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह

– बिलासपुर सीट से भाजपा के तोखन साहू और कांग्रेस के देवेंद्र यादव

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button