रायपुर – छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों का डीए 5 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया गया है। आज सुबह सीएम हाऊस में हुई केबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी साझा की है। सीएम ने कहा कि इस फैसले से राज्य सरकार पर एक हजार करोड़ का वित्तीय भार आएगा।