छत्तीसगढ़दुर्ग

भिलाई में 25 से 29 दिसंबर तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य श्री हनुमंत कथा देश एवं प्रदेशभर से श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहेगा- गजेंद्र यादव 

दुर्ग – इस्पात नगरी भिलाई में पहली बार सनातन धर्म के ध्वजवाहक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दिव्य आगमन की साक्षी बनने जा रही है। 25 से 29 दिसंबर 2025 तक जयंती स्टेडियम के समीप ग्राउंड, भिलाई में दिव्य श्री हनुमंत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पंडित शास्त्री जी प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे। आयोजन स्थल व आसपास भारी संख्या में कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से तकलीफ न हो इसे लेकर प्रशासनिक भूमिका को ध्यान में रखते हुए श्री हनुमंत कथा के आयोजन की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी को लेकर दुर्ग सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव एवं कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि 27 दिसंबर को विशेष दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी श्रद्धालुओं की पर्ची निकालकर समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने आगे कहां की सेवा समर्पण समिति,दुर्ग द्वारा आयोजित इस भव्य कथा के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं, कार्यक्रम के संयोजक खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष राकेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष पंडित वीरेन्द्र प्रसाद शुक्ला के साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समाजसेवी आयोजन के सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को लेकर कार्यरत हैं जो लोगो की सम भाव को प्रदर्शित करती है।चूंकि भव्य आयोजन के लिए दुर्ग–भिलाई ही नहीं,बल्कि देश एवं पूरे छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है जिसमे लोगो को किसी प्रकार की अव्यवस्था न इसे देखना प्रशासन की जिम्मेदारी है इस दृष्टि से जिला प्रशासन हर स्तर पर कार्यक्रम के दौरान सुव्यवस्थित व्यवस्था उपलब्ध कराएगी ट्रैफिक से लेकर साफ सफाई चिकित्सा पेयजल जैसे तमाम मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता में रखा जाएगा साथ शासन स्तर पर भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने आज कहा कि कार्यक्रम स्थल पर शासन स्तर पर चलाएं जा रहे वोकल फॉर लोकल के तहत स्वदेशी निर्मित योजनाओ के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

राकेश पाण्डेय ने आगे बताया कि 15 तारीख को ध्वज पूजन का कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे आयोजित किया गया है जिसमें विभिन्न समाजों के प्रमुखों को एवं धर्म आचार्यों को आमंत्रित किया गया है |

यादव ने आगे कहा कि कार्यक्रम हमारे दुर्ग जिले में हो रहा है दुर्ग शहर से बिल्कुल लगा हुआ है अतिथि देवो भव के मूल मंत्र के साथ कार्य करते हुए व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद एवं सहयोगी की भूमिका में रहेगा |ध्वज पूजन के पश्चात प्रतिदिन सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का वाचन किया जाएगा।

गजेंद्र यादव ने आगे कहा कि कार्यक्रम स्थल श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेवा समर्पण समिति द्वारा विशाल एवं सुव्यवस्थित व्यवस्थाएँ की जा रही हैं—अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की क्षमता वाला भव्य डोमशेड सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि आवागमन बाधित न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को कहा जाएगा|

गजेंद्र यादव ने आगे कहा कि लोगो में जनजागरण हेतु राज्य शासन द्वारा व्यवसनो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान तथा अन्य योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमे लोग कथा समापन के पश्चात नशा मुक्ति, साइबर जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वदेशी अपनाने के लिए जन जागरण अभियान से प्रेरित हो साथ ही स्वदेशी वस्तुओं के स्टाल भी लगाए जाएंगे | साथ ही व्यवस्था के दृष्टिकोण से समिति के द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों के स्वरूप में परिवर्तन भी किया जा सकता है

कैबिनेट गजेंद्र यादव एवं श्री हनुमंत कथा के आयोजन कर्ता राकेश पाण्डेय ने कहा कि भिलाई के पावन धरा पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के आगमन का यह पल हम सभी के लिए सौभाग्यशाली है । देश एवं प्रदेश वासियों से दिव्य श्री हनुमंत कथा में अत्यधिक संख्या में पहुँचकर पुण्य लाभ अर्जित कर जीवन को सार्थक बनाने की अपील की है।

आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ,सेवा समर्पण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद शुक्ला उपस्थित रहे |

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!