खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपीरायपुर
दुर्ग नगर निगम के वार्ड 56 बघेरा से ग्राम कोटनी के बीच नए शराब दूकान खुलने का पार्षद और आसपास के गाँव के सरपंचो ने किया विरोध,विधायक को सौंपा आवेदन,दिया अल्टीमेंटम! पढ़े ख़बर
पार्षद और सरपंचो ने कहा शराब दूकान खुलने से हमारे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा,क्यूंकि वो उसी रासस्ते से स्कूल आना जाना करते है .

दुर्ग : दुर्ग नगर निगम के वार्ड 56 के पार्षद और पास के गाँव कोटनी,पिपरछेड़ी के सरपंच एवं जनपद सदस्य ने नया शराब भट्टी खुलने का विरोध किया है.
पार्षद और आसपास के गाँव के सरपंच ने दुर्ग ग्रामीण विधायक के यहाँ पहुँचकर शराब भट्टी को बंद करने के लिए आवेदन दिया है। उनका कहना है कि यह शराब भट्टी इलाके के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है,वहीं उस रास्ते से छात्र/छात्राए स्कूल जाते है, उनपर गलत प्रभाव पड़ेगा इसलिए शराब दूकान बिलकुल नहीं खुलना चाहिए .
इस संबंध में दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे।”