महाकुंभ 2025 – कैबिनेट मीटिंग के बाद CM योगी ने संगम में लगाई डुबकी, सभी मंत्रियों ने भी किया स्नान !
प्रयागराज – दिल्ली चुनाव के बीच आप और अन्य पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. अब कांग्रेस भी इसमें शामिल हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अजय माकन ने आप और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. अजय माकन ने आरोप लगते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘आज मैं सबके सामने ‘AAP के पाप’ की पहली कड़ी रखना चाहता हूं.’
इसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार के स्वास्थ के क्षेत्र में कमियों का ब्योरा देते हुए कहा- दिल्ली में एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी इसलिए बनाई थी, ताकि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकें. उस जमाने में केजरीवाल CAG रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पर आरोप लगाते थे. इस वक्त CAG की 14 ऐसी रिपोर्ट हैं, जिसमें केजरीवाल सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. लेकिन अब वो रिपोर्ट सामने नहीं आ रहीं. ऐसे में हम केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि इस रिपोर्ट में हेल्थ से जुड़े मामले में 382 करोड़ का घोटाला कैसे हुआ है.
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के संगम में डुबकी लगाएंगे. संगम स्नान से पहले CM योगी महाकुंभ में कैबिनेट की मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग के लिए योगी कैबिनेट के सभी मंत्री मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे. बता दें कि आज महाकुंभ का 10वां दिन है. अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
MSP समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुनवाई होगी. पंजाब सरकार की तरफ से उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की जाएगी.