
दुर्ग – जिले के विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के अंतर्गत एक कार्य के लिए 06 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यों के लिए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत उक्त राशि की स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा अहिवारा विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 नंदिनी नगर (अहिवारा गुरूद्वारा के पास) अहिवारा पेवर ब्लाक निर्माण हेतु 06 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।