
रायपुर – राजधानी रायपुर में नगर निगम की बुलडोज़र कार्रवाई जारी है। रायपुर के पंडरी, कैनाल रोड इलाके में अवैध अतिक्रमण पर निगम ने बुलडोज़र चलाई है। बता दें, सड़क किनारे अवैध तरीके से अतिक्रमण कर पान ठेला, बिरयानी होटल सहित अन्य दुकानें संचालित की जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद निगम अमले ने यहां बुलडोजर कार्रवाई की है।