Uncategorized

आपसी विवाद पर पत्नी पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

 आपसी विवाद में आरोपी द्वारा पत्नी, सास एवं अन्य पर प्राण घातक वार कर पहुंचाया गंभीर चोट।

 चोटिल मुतजरर की हालत सामान्य, वर्तमान में शंकराचार्य अस्पताल में उपचाररत।

दुर्ग – दुर्ग पुलिस व्दारा आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी एवं अन्य को चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी पर अंकुश लगाकर उनके खिलाफ मुहिम मे अभियान के तहत थाना उतई पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया। दिनांक 26/09/2025 को प्राथिया श्वेता टंडन उम्र 23 वर्ष की शासकीय अस्पताल उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका पति सनी झा उर्फ जो प्रेम नगर दिल्ली में रहता है वर्तमान में विगत कुछ माह से ससुराल हथखोज पारा उतई में रह रहा है, के द्वारा पारिवारिक आपसी बात को लेकर विवाद होने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नीयत से घर में रखें चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर चोट पहुंचाया गया, बीच बचाव करने आयी उसकी मां तथा दादी को भी चाकू से वार कर चोट पहुंचा कर वहां से भाग गया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के पता तलाश एवं अन्य विवेचना कार्रवाई हेतु पृथक से पुलिस टीम गठित कर आसपास संभावित स्थानों पर रवाना किया गया जो आरोपी खोपली रोड पर होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से खून आलूदा कपड़ा घटना में उपयोग किए गए चाकू एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया । प्रकरण में 25,27 आर्म्स ऐक्ट जोड़ी गई घटनास्थल का वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी से निरीक्षण कराया जाकर मौके से साक्ष्य संकलन जपती करवाई किया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना उतई के निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा एवं आरक्षक राजीव दुबे, पुरेंद्र वर्मा, गिरधर वर्मा थाना स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

अपराध क्रमांक 391/2025

धारा – 296, 351(3), 109 बीएनएस

आरोपी का नाम – 

सनी झा उर्फ शिव पिता अमलेश झा उम्र 25 वर्ष पता – मकान नंबर 290 गली नंबर 2 सोम बाजार रोड किरा ड़ी सुलेमान नगर प्रेम नगर 3 नागलोई दिल्ली थाना प्रेम नगर नई दिल्ली हाल पता महेंद्र टंडन का घर हथखोज पर उतई थाना उतई थाना उतई जिला दुर्ग

गिरफ्तारी दिनांक – 26/09/2025

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!