
ग्वालियर: Gwalior Short Encounter News:मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने हत्या के आरोपी बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर में आरोपी घायल ही गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी ने हवलदार के भाई की हत्या की थी और मौके से फरार हो गया था।
गौरव तोमर ने की थी हवलदार के भाई की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश गौरव तोमर ने बीती रात जमीन विवाद के चलते एक हवलदार के भाई की हत्या कर दी थी। आरोपी ने जमीन विवाद के चलते लक्ष्मीपुरम में इस वारदात को अंजाम दिया था और फिर फरार हो गया था। आरोपी की तलाश कर रही बहोड़ापुर थाना पुलिस को सब आरोपी गौरव तोमर के बारे में सूचना मिली तो टीम उसकी तलाश में पहुंची। पुलिस को देखते ही गौरव ने गोलीबारी शुरू कर दी।
आरोपी का इलाज जारी
इसके बाद आरोपी और पुलिस की टीम के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई। इस फायरिंग में पुलिस की गोली गौरव तोमर को लगी और वो घायल हो गया। घायल गौरव तोमर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में गौरव तोमर की की स्थिति सामान्य बनी हुई है।



