दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाय बेचने वाले के नाम से बैंक खाता खुलवाया गया। खाते में दो युवकों ने 1.65 करोड़ का ट्रांजैकशन करवाया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग में दो युवकों ने चाय बेचने वाले एक युवक को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने का लालच देकर बैंक खाता खुलावाया। तथाकथित पत्रकार आरोपी युवक गोविंद चौहान और रविकांत मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी महादेव सट्टा एप से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।