BIG NEWS- देवरी कलां से बड़ी खबर सामने आई हैं, जहाँ दुर्गा विसर्जन के दौरान एक युवक कि नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के चाचा कमलेश पटेल ने बताया कि रात्रि में भतीजा ललित पटेल पिता जमुना पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी बजार वार्ड देवरी दुर्गा विसर्जन करने गया था. वह संगम घाट नदी में डूब गया. लोगों ने रात्रि में तलाश की लेकिन सुबह नदी में उसका शव मिला।
बता दें कि तिवक को निकालने में काफी देर हो गई जिसकी वजह से उसका शव पूरी तह से अक गया था. फ़िलहाल इस मामले को लेकर अब देवरी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया है.