
बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र के सैदा ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भाडम निवासी चेतन सिंह सिंगौर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, चेतन सिंह अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम से निकला हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम लमेर निवासी लक्ष्मण रजक ने चेतन के छोटे भाई देवेंद्र सिंह सिंगौर को फोन कर हादसे की जानकारी दी चेतन सिंगौर तिवारी पारा सैदा ओवरब्रिज के पास सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी इमरजेंसी सेवा 108 को दिए जहां मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची चेतन को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि अज्ञात वाहन चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्ण तरीके से वाहन चलाते हुए चेतन को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हुई है। पुलिस ने देवेंद्र सिंगौर की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है औ इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।