छत्तीसगढ़दुर्ग

एक मुठ्ठी दान, भगवान शंकर के नाम” से बने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ प्राप्त करने हजारों शिवभक्त जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पाटन से कांवड़ लेकर पहुंचेंगे टोलाघाट

दुर्ग – सावन माह के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना और श्रद्धा से सराबोर भक्तों के लिए इस वर्ष भी बोल बम कांवड़ यात्रा समिति शिवभक्तों के लिए नया अनुभूति लेकर आ रहा हैं। बोल बम कांवड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के संयोजक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में प्रति वर्षनुसार 28 जुलाई को भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सभी शिवभक्त पाटन ओग्गर तालाब में विराजमान भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर प्रात: 8:00 बजे जल लेकर बोल बम के जयघोष के साथ टोलाघाट के लिए निकलेंगे।

कांवड़ यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु पाटन के ओग्गर तालाब से पवित्र जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करने के लिए टोलाघाट की ओर कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करेंगे। यात्रा का मार्ग सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों से परिपूर्ण रहेगा। यात्रा का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में एकता, सेवा, समर्पण और संस्कृति की भावना को जागृत करना है। आगे उन्होंने कहा कि टोलाघाट पहुंचते ही सभी कांवड़िया सर्वे भवन्तु सुखिन: एवं जल संरक्षण के संकल्प के साथ भगवान महादेव में जल अर्पित करेंगे। प्रसिद्ध भगवताचार्य प. कृष्ण कुमार तिवारी जी के सानिध्य में भगवान शिव जी का पूजा अर्चना कर जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने आगे कहा कि एक मुठ्ठी दान भगवान शंकर के नाम से एकत्र दान (चावल) से महाप्रसाद बनेगा। जिसे प्राप्त करने के लिए हजारों श्रद्धालु टोलाघाट में प्राप्त कर पुण्यलाभ कमाएंगे। हजारों श्रद्धालुओ को एक साथ सरलता व सहजता से महाप्रसादी भोजन मिल सके इसके लिए समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। टोलाघाट को शिवमय बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका पायल साहु की अनुपम प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया हैं। जहां शिवभक्त भगवान शिव की महिमा का वर्णन गायन के माध्यम से सुनेंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर भी व्यापक तैयारी की जा रही हैं। संयोजक वर्मा ने आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी शिवभक्तों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, माताओं-बहनों एवं ग्रामवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पुण्य कार्य में सहभागिता निभाएं और शिव आराधना के इस महासंगम का हिस्सा बनें।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!