बिलासपुरछत्तीसगढ़दुर्ग

बिलासपुर में ‘स्वच्छता संगम-2025’ का भव्य आयोजन, CM साय ने किया स्वच्छता दीदियों का सम्मान दुर्ग महापौर अलका बाघमार,आयुक्त सुमित अग्रवाल भी रहे शामिल

▶️स्वच्छता संगम-2025 CM श्री साय ने किया 512 स्वच्छता दीदियों का प्रतिनिधित्व करने वाली स्वच्छता दीदी प्रीति गायकवाड़ का किया अवॉर्ड से सम्मान

▶️महापौर अलका बाघमार ने कहा स्वच्छता दीदियों का सम्मान हम सभी के लिए प्रेरणा

▶️छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में स्वच्छता संस्कृति को मिलेगा नया आयाम

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज 12 अगस्त 2025 को ‘स्वच्छता संगम-2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों की स्वच्छता टीमों और स्वच्छता दीदियों का उत्साहपूर्वक स्वागत व सम्मान किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव, केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री तोखन साहू, विधायकगण धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, दुर्ग महापौर अलका बाघमार सहित प्रदेश के विभिन्न नगर निगम व नगर पालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता दीदियों का योगदान अमूल्य है। वे न केवल शहर को स्वच्छ रखती हैं, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य, जीवन की गुणवत्ता और शहर की छवि को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों, विशेषकर दुर्ग नगर निगम की स्वच्छता टीम की सराहना की।

कार्यक्रम की विशेषताएं-

स्वच्छता दीदियों का पारंपरिक तरीके से पद-प्रक्षालन और सम्मान,

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 के विजेताओं की घोषणा व सम्मान

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ, जिसका उद्देश्य स्वच्छता व शहरी सौंदर्यीकरण में नवाचार को बढ़ावा देना

नगरीय निकायों में सुशासन, प्रशासनिक कौशल व नागरिक सहभागिता को मजबूत करना

महापौर अलका बाघमार ने कहा स्वच्छता संगम जैसे आयोजन न केवल स्वच्छता दीदियों के अथक परिश्रम का सम्मान करते हैं, बल्कि यह सभी नागरिकों को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित भी करते हैं। दुर्ग नगर निगम की टीम ने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और हम आगे भी स्वच्छता व शहरी सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए संकल्पित हैं।”

इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्य नीलेश अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा,शेखर दुबे,कुणाल, राहुल मोरने सहित 512 स्वच्छता दीदियों का प्रतिनिधित्व करने वाली स्वच्छता दीदी प्रति गायकवाड़ का अवॉर्ड से किया गया सम्मान। उपस्थित थे।

सभी ने इस आयोजन को शहरों में स्वच्छता संस्कृति को सुदृढ़ करने और जनजागरण फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।इस पहल से उम्मीद है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के शहर न केवल स्वच्छता रैंकिंग में ऊँचे स्थान प्राप्त करेंगे, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बनेंगे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!