भिलाई निगम महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा राखी, 2 सूत्री मांगों को पूरी करने की अपील….
34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर सोमवार को जिले भर के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. और इसी कड़ी में आज भिलाई निगम पर एक अनोखा घटनाक्रम देखने को मिला, जहां हड़ताल पर बैठे महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी के साथ संदेश भेजा की उनकी 2 सूत्री मांगे जल्द से जल्द पूरी करें.
जिले के अधिकारी कर्मचारी सोमवार से भिलाई निगम के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मांगों के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पांच दिन का धरना दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी मांगों के संबंध में सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल करना पड़ रहा है।
आज भिलाई निगम मे कार्यरत महिला सीएम को राखी भेजा पर अनुरोध किया की उनकी जो 2 सूत्रीय मांगे हैं वह सीएम जल्द से जल्द पूरा करें.