Uncategorized

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहते हैं ‘केजीएफ’ स्टार यश…..

‘केजीएफ’ स्टार यश ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जमकर तारीफ किया है और साथ ही साथ ये भी स्वीकार किया है कि वह उनके साथ काम करना पसंद करेंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में अखिल भारतीय स्टार से पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड अभिनेता के साथ काम करना चाहते हैं और यश ने कहा, “नवाजुद्दीन सिद्दीकी”.

बता दें कि इस इंटरव्यू में यश ने कहा कि मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत अभिनेता हैं. नवाजुद्दीन ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फ्रेंचाइजी, ‘रमन राघव 2.0’, ‘मॉम’, ‘मंटो’, ‘सीरियस मेन’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘मैकमाफिया’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब-सीरीज भी की हैं. इस बीच, काम के मोर्चे पर नवाज के पास फिल्मों की एक दिलचस्प लाइन-अप है. जिसमें ‘टिकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरा’ और ‘अद्भुत’ शामिल हैं.

यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. उन्होंने कन्नड़ सिनेमा के एक प्रमुख अभिनेता के रूप में ‘गुगली’, कॉमेडी-ड्रामा ‘राजा हुली’, फंतासी एक्शन ‘गजाकेसरी’, रोमांटिक कॉमेडी ‘मिस्टर एंड मिसेस रामचारी’ और एक्शन फिल्म ‘मास्टरपीस’ और एक्शन-रोमांस ‘संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड’ सहित कई अन्य में नजर आए थे.

उनकी नई फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने इस साल की शुरूआत में रिलीज होने पर हलचल मचा दी थी. घरेलू बाजार में फिल्म ने 900 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 27 डॉलर मिलियन का संग्रह किया.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button