छत्तीसगढ़ शासन में बड़े पैमाने पर आईएएस के साथ-साथ आईपीएस अफसरों का तबादला, मीणा बने दुर्ग के साथ रायपुर के भी आईजी |
रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन ने बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। आईएएस रेणु पिल्ले के पास अभी अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है, उन्हें अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएस सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त तथा महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS मनोज कुमार पिंगुआ प्रमुख सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ किए गए थे, पिंगुवा को प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग तथा प्रमुख आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस कुलभूषण टोप्पो को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस धनंजय देवांगन सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। IAS डॉ. एस भारतीदासन को सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस हिमशिखर गुप्ता विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार वाणिज्य एवं उद्योग सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ किए गए हैं। गुप्ता को विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग पंजीयक सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS यशवंत कुमार रायपुर संभाग के नए आयुक्त बनाए गए हैं।
आईएएस सत्यनारायण राठौर संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS डॉ अय्याज तंबोली को संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस सारांश मित्तर को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह आईएएस कमलप्रीत सिंह को गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
[ ओपी पाल की जगह मीणा को दोहरा दायित्व ]
रायपुर के नए IG अब बीएन मीणा होंगे। मीणा इस वक्त दुर्ग के भी IG हैं। उन्हें दुर्ग के साथ-साथ रायपुर का जिम्मा सौंपा गया है। अब तक रायपुर के आईजी रहे ओपी पाल को पुलिस हेडक्वार्ट्स में एंटी नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी का IG बनाया गया है। शनिवार को जारी हुए आदेश में दो और अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।
ओपी पाल रायपुर शहर के SP रह चुके हैं। करीब 8 साल पहले रायपुर शहर के कई बड़ी चोरियों और हत्याकांड में सफल पुलिसंग दिखा चुके थे। तीन महीने पहले ही उन्हें रायपुर का IG बनाया गया था। संयोग है कि अब IG बने बीएन मीणा भी रायपुर के एसपी रह चुके हैं।
[ सरकारी आदेश जारी ]
अफसरों का ट्रांसफर आदेश गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक ओपी पाल और मीणा के अलावा दो और IPS हैं, इनके विभाग बदल दिए गए हैं। IPS राम गोपाल गर्ग को उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनंदगांव, IPS केएल ध्रुव को जिला धमतरी महासमुंद गरियाबंद का नक्सल विरोधी ऑपरेशन का पर्यवेक्षक बनाया गया है।