
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदन
दुर्ग – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) दुर्ग के अंतर्गत संविदा भर्ती के लिए कुल 3 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन के माध्यम से स्टाफ नर्स (पीआईसीयू, एचडीयू), स्टाफ नर्स (एलएमयू), कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (एनएचएम) पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट
एवं त्रुटिरहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 04 फरवरी 2026 तक शाम 5.30 बजे तक ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन केवल दुर्ग जिले की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद अथवा किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर बिचार नहीं किया जाएगा।



