दुर्ग नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हिन्दू युवा मंच ने जिलाधीश/एसडीएम को सौंपा ज्ञापन!

दुर्ग – दुर्ग नगर निगम में व्याप्त गंभीर भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग एवं प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाले कृत्यों के विरुद्ध हिन्दू युवा मंच द्वारा आज माननीय जिलाधीश/एसडीएम, दुर्ग (छ.ग.) को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन हिन्दू युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकुमार नायर की सहमति, संगठन महामंत्री श्री राजेश शर्मा की अनुमति एवं प्रदेश संयोजक श्री गोविंद राज नायडू के निर्देश पर दुर्ग जिला प्रभारी श्री राजा देवांगन के नेतृत्व में सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से नगर निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल पर लगे गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच कर उनके विरुद्ध कठोर एवं उदाहरणात्मक दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई। संगठन ने कहा कि कांग्रेस शासन के भ्रष्ट आचरण से त्रस्त जनता को मुक्ति दिलाने तथा प्रदेश में सुशासन की स्थापना हेतु हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा, परिश्रम एवं समर्पण के साथ संघर्ष किया है, जिसके परिणामस्वरूप आज छत्तीसगढ़ सुशासन के पथ पर अग्रसर है।
ऐसे में नगर निगम जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील संस्थान के शीर्ष अधिकारी पर भ्रष्टाचार एवं पद के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप सामने आना न केवल प्रशासनिक मर्यादाओं के विपरीत है, बल्कि इससे शासन-प्रशासन की साख को भी गहरी क्षति पहुँचती है।
हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने मीडिया में प्रकाशित समाचारों एवं उपलब्ध दस्तावेजों/व्हाट्सऐप चैट का हवाला देते हुए बताया कि संबंधित अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों से निजी कार्य कराए गए, व्यक्तिगत सुविधाओं की मांग की गई तथा दबाव की राजनीति अपनाई गई। संगठन ने इन कृत्यों को अत्यंत निंदनीय एवं अस्वीकार्य बताया।
हिन्दू युवा मंच ने स्पष्ट किया कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो इससे जनता में यह संदेश जाएगा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध शासन की नीति केवल कागजों तक सीमित है। संगठन ने मांग की कि संपूर्ण प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा की गई कार्रवाई की लिखित जानकारी संगठन को उपलब्ध कराई जाए।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि अपेक्षित कठोर कार्रवाई नहीं होती है, तो हिन्दू युवा मंच को उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कमलेश जेठानी, सुनील शर्मा, अमित ठाकुर, सोमेश दास मणिकपुरी, भावेश अग्रवाल, दीपक चंद्राकर, धर्मेन्द्र वर्मा, आशुतोष चौबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह जानकारी संगठन के संपर्क प्रमुख प्रिंस तिवारी द्वारा दी गई।



