फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 25.93 लाख रुपए की ठगी, पुलिस जांच में जुटी !

भिलाई – फ्रेंचाइसी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले के खिलाफ मोहन नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। राहुल नाम के व्यापारी ने शिकायत में बताया कि टस्कर ग्लोबल
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने और हर महीने लाखों रुपए का मुनाफा होने का लालाच देकर उसके साथ 25.93 लाख रुपये की ठगी की गई है। राहुल ने डायरेक्टर, मार्केटिंग हेड, सेल्स इंचार्ज पर ठगी का आरोप लगाया है।
राहुल परिहार ने पुलिस को बताया कि टस्कार ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उत्कर्ष कश्यप, मार्केटिंग हेड आलोक, अनमोल दुबे, सेल्स इंचार्ज प्रणीता
ने उन्हें कंपनी की मेडिकल फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क किया था। फ्रेंचाइजी लेने पर प्रतिमाह 1 से 2 लाख रुपये तक लाभ होने का दावा किया था। इसके अलावा
मोहन नगर पुलिस कर रही है मामले की जांच
दुकान का इंटीरियर, ब्रांड प्रमोशन, एमबीबीएस डॉक्टर के साथ ओपीडी सुविधा, पैथोलॉजी, दवाइयों का स्टॉक, कर्मचारियों की व्यवस्था और उनके वेतन तक का खर्च कंपनी द्वारा उठाने का भरोसा जताया था। झांसे में आकर राहुल ने 27 अक्टूबर 2024 को कंपनी की फ्रेंचाइजी ले ली। कंपनी ने अलग- अलग मदों में उनसे भारी रकम वसूला।
इस तरह वसूली गई रकम
फ्रेंचाइजी की फीस के नाम पर पहले 3.80 लाख रुपए लिए गए। उसके बाद इंटीरियर के लिए 3.50 लाख रुपये, मार्केटिंग के लिए 2.50 लाख रुपये, दवाइयों के स्टॉक के नाम पर 10 लाख रुपये, एमबीबीएस डॉक्टर,
पैथोलॉजी सुविधा के लिए 5 लाख रुपये लिए गए। 28 अक्टूबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 के बीच फोन-पे, आंरटीजीएस समेत अन्य माध्यमों से कुल 25 लाख 93 हजार 400 रुपये कंपनी को पीड़ित ने दिया। पीड़ित के मुताबिक रकम लेने के बाद कंपनी ने न तो तय सुविधाएं उपलब्ध कराई और न ही अपने वादों को पूरा किया। बल्कि बार-बार ईमेल करने के बाद भी कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाइयों में कई दवाएं अनुपयोगी और गलत भेजी गयी .



