
भिलाई . युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने सेक्टर-1 निवासी मोहम्मद उमर अली (26 वर्ष), पिता जुल्फिकार अली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि आरोपी ने युवती को शादी का भरोसा दिलाकर अपने जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। करीब तीन साल तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।



