सड़क सुरक्षा माह 2026: रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन!

*सड़क सुरक्षा माह 2026: रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन*
दुर्ग, छत्तीसगढ़ – सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात जागरूकता को प्रोत्साहित करने हेतु रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 18 जनवरी 2026, रविवार को प्रातः 10 बजे से शहीद पार्क, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित होगी।
*प्रतियोगिता का उद्देश्य*
प्रतियोगिता का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति रचनात्मक माध्यम से जागरूक करना है। प्रतिभागी रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से हेलमेट उपयोग, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल, सुरक्षित ड्राइविंग एवं दुर्घटना रोकथाम जैसे विषयों को प्रदर्शित करेंगे।
*पुरस्कार*
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर दिनांक 31 जनवरी 2026 को पुरस्कृत किया जाएगा।
*हेल्पलाइन नंबर*
आंदोलन से संबंधित जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 7828124100 जारी किया गया है।



